नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार




बांदा - जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व जबरन धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म वाले अभियुक्त को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी अतर्रा सत्यप्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.01.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व जबरन धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 02.01.2023 को अभियुक्त अफजल पुत्र अजीत बक्श निवासी इचौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, कस्बा अतर्रा से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया तथा उसका जबरन मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करा दिया इस सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया था । कल दिनांक 06.01.2023 को लड़की को बांदा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था । आज दिनांक 07.01.2023 को अभियुक्त को बिसण्डा रेलवे क्रासिंग अतर्रा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।

टिप्पणियाँ