धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
फ़तेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गांव में जमीन और धान के बटवारे को लेकर हुई कहा सुनी में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र और उसकी पत्नी रोली देवी जमीन बटवारे और धान के बटवारे को लेकर दोपहर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बूंदी लाल ने घर मे रखी कुल्हाड़ी लेकर आया और दोनो को दौड़ा दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद जिसने खूनी मंजर देख वह दंग है। खागा क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मृतक के 4 साल का बच्चा है। आरोपी बूंदी लाल की तलाश की जा रही है।