इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक का जन्मदिन प्रदेश के जिला कार्यालय खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया

 इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक का जन्मदिन प्रदेश के जिला कार्यालय खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया



फतेहपुर। बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ के जिला कार्यालय खंभापुर फतेहपुर में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सूबेदार मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस हाजी अनीस उल्ला सिद्दीकी ने डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक  खंभा पुर के  चिकित्सक एवं बी.ई.एच.एम . उत्तर प्रदेश लखनऊ के जिला प्रभारी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति है। जानकारी के अभाव में लोग इसे होम्योपैथी ही समझ लेते हैं, इलेक्ट्रो होम्योपैथी होम्योपैथी के जन्म के लगभग 70 साल के बाद इटली में 18 56 ईस्वी में जन्मी है ।

होम्योपैथी का आविष्कार 1796 में जर्मनी में हुआ था। जिसकी खोज डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन ने की थी। इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाएं शुद्ध वनस्पति जगत पर आधारित हैं जबकि होम्योपैथी की दवा है वनस्पति जगत के अतिरिक्त खनिज पदार्थ से भी बनती हैं डॉक्टर वकील अहमद ने जिले के समस्त इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर को इलेक्ट्रो होम्योपैथी से ही चिकित्सा सेवा कार्य करने को कहा है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग 6 के अंतर्गत शासन की मंशा और बोर्ड के आदेशानुसार यदि कोई इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक किन्ही अन्य चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा सेवा कार्य करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथ डॉक्टर हरी प्रसाद गुप्ता, के अतिरिक्त समाज के संभ्रांत नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

डॉक्टर वकील अहमद ने बाद में सबका मुंह मीठा कराया । और आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र