दुकानों में कई गुना किराया बढ़ाए जाने पर पुनः व्यापारियों ने एकत्रित होकर किया विरोध

 दुकानों में कई गुना किराया बढ़ाए जाने पर पुनः व्यापारियों ने एकत्रित होकर किया विरोध



फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा के लालूगंज बाजार में  स्थापित विभिन्न दुकानों के संचालकों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले कैलाश मंदिर के सामुदायिक मिलन केंद्र मोहल्ला कटरा चुनपुज को कोड़ा जहानाबाद में बैठक की। जिसमे दुकानों के कई गुना बढ़े किराए का आज पुनः लगभग एक सैकड़ा व्यापारियों ने विरोध करते हुए अपनी - अपनी बात रखी। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन जहानाबाद के अध्यक्ष ने बताया कि जहानाबाद लालूगंज बाजार में स्थापित विभिन्न दुकानों के संचालकों ने एकत्रित होकर दुकानो के किराए में बेतहाशा हुई कई गुना बढ़ोत्तरी पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल संगठन के पदाधिकारियों संग पुनः बैठक करते हुए अपना दर्द बयां किया। इस दौरान जहानाबाद में व्यापारियों ने एकता के नारों के साथ खुली दुकानों के संचालकों ने किराए में हुई कई गुना बढ़ोत्तरी के विरोध में खुले शब्दो मे जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता, महामंत्री विशाल ओमर, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, संगठन मंत्री आनंद मेडिकल स्टोर, उपाध्यक्ष दीपू ओमर, संगठन के संरक्षण में सीताराम, रज्जन हलवाई, मोहम्मद असलम, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील तिवारी, वर्मा मेडिकल स्टोर, गुप्ता ब्रास बैंड फिरोज, चमन ब्रास बैंड, गुड्डू बाजपेई, रमेश वस्त्र भंडार की मौजूदगी में समस्त नगर के व्यापारी गणों ने एकत्रित होकर दुकानों पर कई गुना किराए की  बढ़ोत्तरी पर राजभवन में पहुंचकर अपनी बात रखने के लिए कहा, कि दुकानों के पूर्व किराए में ₹80 से अब ₹800 व इससे भी अधिक किराया लेना किस मानवता की लेख में लिखा हुआ है। इसलिए किराए को न्यूनतम दर पर लेने की गुजारिश की जाएगी वहीं किराए में व्यापारियों के अनुसार सुधार ना होने पर आवाज बुलंद की जाएगी। वहीं अगर व्यापारियों को दुकानों के किराए दर में सही न्याय न मिलने पर सभी व्यापारी गण एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक भी अपनी बात कहते हुए न्याय की गुहार लगायगे। वहीं व्यपारियो ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण में भी पहुंचकर अपील दायर कर न्याय मांगेगे। साथ यह भी हाथ उठाकर शपथ उठाई कि जब तक किराए में सही सुधार नहीं होगा तब तक कोई भी व्यापारी अपनी दुकान का किराया नहीं देगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी एवं कई दर्जन दुकानों के संचालक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र