श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन प्रहलाद के चरित्र का किया गया वर्णन

 श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन प्रहलाद के चरित्र का किया गया वर्णन



फतेहपुर।श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री रामकृष्ण साई मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रयागराज से पधारे पूज्यपाद संत श्री सच्चा बाबा के कृपापात्र श्री राघव महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।

भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के सवर्प्रथम डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव अपनी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव व्यास पीठ का पूजन किया। 

कथा व्यास जी गुरु के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। गुरु निधि भव निधि तरिय न कोई, जो विरंचि शंकर सम  होई।

गुरु के बिना इस भव सागर से पार नही किया जा सकता है  चाहे उसमे भगवान शंकर क्यो न हो।।

हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद के चरित्र के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रभु के प्रति अनुराग के कारण अपने पिता की बात न मानकर वह प्रभु गुणनुवाद में मगन रहा।। तमाम प्रतारणाओ पहाड़ो के फिकवाने बुआ होलिका के द्वारा  आग मे जलवाने बावजूद वह ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जा जाप करते हुए बचता रहा।।अंत ने स्वयं भगवान नरसिंह अवतार के रूप में आकर हिरण्यकश्यप का वध करके प्रहलाद को दर्शन दिए।।

भगवान के विभिन्न अवतारों के प्रश्नों के बारे भी बृहद चर्चा की।

श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का गान करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम और जानकी के विवाह का वर्णन सुनाया। सांध्यकालीन समय मे यदुकुल तिलक श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सुंदर बधाई गीतों एवं नृत्यगान करते हुए,  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव व वर्षा श्रीवास्तव ने परीक्षित बन कथा श्रवण किया। इस मौके पर आयोजक श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी,डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती दीपिका,हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव,अर्णव,अनुष्का, सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र