मंगल गीतों के बीच निकली गायत्री महायज्ञ की कलश शोभायात्रा

 मंगल गीतों के बीच निकली गायत्री महायज्ञ की कलश शोभायात्रा



जहानाबाद(फतेहपुर)। जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला दारागंज स्थित मां आशा देवी मंदिर से आज सैकड़ों की तादाद पर युवतियों ने सर में कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुई । जिस पर आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा में चल रही झांकियां रही। आज सुबह से ही हरिद्वार के विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर बाद आशा देवी मंदिर परिसर पर समाजसेवी विपिन ओमर, राकेश ओमर, आनंद ओमर के द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। जिस पर भक्तों व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से होते हुए थाना मोड़ से नया बस स्टॉप, चौक, दारागंज होते हुए वापस यज्ञ शाला आशा देवी मंदिर परिसर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचर्यजनों ने कलश स्थापना कराई। कार्यक्रम आयोजक पप्पू कुशवाहा ने बताया पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ आज कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ है। कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के साथ-साथ 51 कुंडीय महायज्ञ का कार्यक्रम में अग्नि कुंड में आहुति होने के साथ भागवत कथा का रोजाना पाठ होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा भाजपा नेता दीपू ओमर, डॉ. ओम प्रकाश पाल, लल्लन अवस्थी, सर्वेश सोनकर, मुन्ना चौरसिया आदि सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थें, वही सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र