यातायात जागरूकता रैली निकाल नागरिकों को दिया संदेश

 यातायात जागरूकता रैली निकाल नागरिकों को दिया संदेश



खागा(फतेहपुर)।शुकदेव इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी हेतु हाथों में बैनर पोस्टर लेकर खागा में घूमते हुए संदेश दिया। हेलमेट की अनिवार्यता प्रत्येक गाड़ी चालक के लिए जरूरी है।

एन सी सी 3/60 सीनियर तथा 224 डिविजन  के साथ स्काउट गाइड के छात्रों ने गगनभेदी नारो को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया

ये काफिला सुकदेव इंटर कालेज परिसर से जी टी रोड किशनपुर रोड तथा अन्य जगहों से होता हुआ अपने परिसर पहुंचा।  

इस दल को तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व मे ड्रिल करते हुए एन सी सी बतलियां वही संजय सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्र मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र