पुलिस का नेक काम, मास्क सैनिटाइजर देखकर करें प्रयोग
फतेहपुर। जनपद के कल्यानपुर थाने के चौडगरा चौकी प्रभारी ने संभ्रांत नागरिकों को मास्क सेनीटाइजर देकर प्रयोग करने को कहा। चौराहे में घूम घूम कर अगले दिन से मास्क लगाने और सैनिटाइजर प्रयोग करने की हिदायत भी दिया। रोडवेज के फतेहपुर के उप परिवहन अधिकारी को भी सैनिटाइजर और मास्क का डिब्बा दिया। आम जनमानस ने चौकी प्रभारी की कार्यशैली की प्रशंसा किया है।