बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी की मिसाल हैं:लल्ला भाई
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक बैठक कर व्यक्तित्व और कृतित्व पर की गई चर्चा
बिंदकी फतेहपुर।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एक ईमानदार नेता थे उनकी ईमानदारी की मिसाल की चर्चा आधी हर जगह होती है यह बात नगर के तहसील रोड स्थित बारातशाला में सविता समाज द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा
उन्होंने कहा कि वह बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी धन एकत्र नहीं किया उन्होंने मुख्यमंत्री काल में भी अपना सादा जीवन व्यतीत किया आज की राजनीति में ऐसे ईमानदार व्यक्ति की जरूरत है जो देश और समाज के लिए काम करें ना कि स्वयं के लिए काम करें उन्होंने कहा कि आज के राजनेताओं को करपुरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेना चाहिए और देश और समाज के विकास में ध्यान देना चाहिए ना कि केवल अपनी विकास में ध्यान देना चाहिए इस मौके पर सविता समाज के सुशील कुमार कल्लू सविता मोतीलाल पुत्तन सविता राममोहन चंद्रशेखर बेदी शिवदत्त सलोने प्रसाद हरगोविंद धीरज विजय मनोज अनु गिरीशचंद्र छोटू राम बाबू आदि लोग मौजूद रहे।