अपराधी प्रवृत्ति के10 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के10 लोगों पर पुलिस ने  शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151  के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बकेवर थानाध्यक्ष एक, जाफरगंज तीन, किशनपुर तीन, सु0घोष एक, खखरेरू एक तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


दो वांछित गिरफ्तार


फतेहपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना असोथर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराहियान के द्वारा मु0अ0सं0 24/2023 धारा 363/366/376(3) भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण अन्नू पुत्र बल्ला उर्फ संतोष निवासी कस्बा असोथर थाना असोथर व तीरथ पुत्र उर्फ राजेन्द्र निवासी कस्बा असोथर थाना असोथर को थरियांव मोड तिराहा कस्बा असोथर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।


शराब सहित महिला गिरफ्तार


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुये अधिवक्ता की पत्नी को 20 लीटर शराब एवं यूरिया तथा फिटकरी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा अधिवक्ता छोटे निषाद के घर छापा मारते हुये पुलिस ने मौके से 20 लीटर अपमिश्रित शराब और उसको बनाने के लिये रासायनिक पदार्थो और उपकरणों को बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढी अधिवक्ता की पत्नी कांति देवी जिसके विरूद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की है।


अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, युवक की मौत


ससुराल से घर वापस आते समय हुआ हादसा


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा गया जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, जब तक उसको इलाज के लिए कही ले जाने की व्यवस्था की जाती उससे पहले उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के इटैली गाँव निवासी राम आसरे का 38 वर्षीय पुत्र मनोज जिसकी ससुराल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के समदा सहोदरपुर गाँव में है। वह अपनी ससुराल में हुए मुंडन संस्कार में शामिल होकर बाइक से वापस बीती रात लगभग 10ः30 बजे अपने घर जा रहा था तभी बेला मोड़ के समीप उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। पोल में टक्कर लगने से मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको इलाज के लिए कही ले जाने की व्यवस्था की जाती उससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुर्घटना में मौत की सूचना जब परिजनों को हुई तो दोनों जगह कोहराम मच गया।


तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने छात्र को रौंदा, मौत


फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर गाँव के समीप आज सुबह भोर पहर 6 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते बाइक सवार छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पाठकपुर मजरे मवई गाँव निवासी घनश्याम पाल का 16 वर्षीय पुत्र दीपांशु आज सुबह भोरपहर 6 बजे बाइक से बोर्ड की परीक्षा देने फतेहपुर के लिए निकला था तभी बजरंगापुर के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। छात्र रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना सूचना पर पहुँची पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई करते हुए घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। हादशे में छात्र की मौत की खबर जब उसके घर वालो को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।


वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारकर निकल गया। वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शकूलपुर गाँव निवासी सरवन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आशीष सिंह साइकिल से जानवरो के लिए हरा चारा लेने खेत गया था। जब वह खेत से हरा चारा लेकर वापस घर को आ रहा था। उसी समय बाबूगंज के समीप लखनऊ रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। वही मृतक आशीष के परिजनों में कोहराम मच गया।


नशे में धुत पुत्र ने पिता की की निर्मम हत्या 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत कटोघन गांव में बीती रात जमीनी मामले को लेकर पुत्र ने पिता की धार दार हथियार से हत्या कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। खागा तहसील क्षेत्र के थाना कोतवाली की चौकी अंतर्गत कटोघन गांव निवासी बचान सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र स्व 0 बलदेव सिंह की जमीनी मामले को लेकर पुत्र ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र संजय सिंह,जालिम सिंह व सुनील सिंह है। जिसमें संजय सिंह शराबी व जुआडी किस्म का है। और कोई काम धन्धा नहीं करता है।जुआ व शराब के चलते पिता पर दबाव बना कर जमीन दो साल पूर्व बिकना दिया था।वही मृतक के पुत्र जालिम सिंह ने बताया कि पिता जी जमीन नहीं बेचना चाहते थे। इसलिए मेरा भाई मेरे पिता को अक्सर डरवा धमका कर झगड़ा करता था।दुबारा जमीन बिकवाना चाहता था।इसी कारण दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग रात्रि 11 बजे अपने घर से गांव के बाहर अपने खेत की तरफ जा रहे थे।तो किशुन पासी के खेत के सामने सडक पर मेरे भाई संजय ने सर पर वार कर हत्या कर दिया।

वही क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव में बीती रात बचान सिंह की हत्या पुत्र संजय सिंह द्वारा कर दिया गया है।वह जुआड़ी व शराबी किस्म का ब्यक्ति है।पिता से जमीन लिखवाना चाह रहा था।इसी कारण से पिता की हत्या कर दिया है। और इन्होंने बताया कि दूसरे पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।जिसकी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


मृतक चालक खलासी की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग एआरटीओ के समीप एनएच-2 में डीसीएम ट्रक की भिड़न्त में डीसीएम व खलासी की मौत हो गई थी जिनकी शिनाख्त खलासी शमशाद पुत्र शहजाद खान निवासी सयोल जनपद औरेई व चालक रितेश पुत्र रामप्रसाद निवासी चकसहजादअलीपुर जनपद कौशाम्बी के रूप में मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में की है। बताते है कि दोनों डीसीएम लेकर भाडा लेने के लिये जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।


फांसी लगा युवक ने दी जान


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम समसदाबाद में बीती शाम संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार समसदाबाद गांव निवासी विक्रम सिंह पटेल का पुत्र आनन्द कुमार पटेल ने बीती शाम उस समय घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे तभी परिवार के किसी सदस्य के नजर कमरे में लटक रहे फांसी के फंदे से लटक रहे आनन्द का शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


घायल अधेड़ की मौत


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवा के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया जिसकी इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ओती गांव निवासी शिवपूजन का पुत्र राकेश सिंह उर्फ छोटू जो चालक था और उन्नाव में ट्रक खड़ा कर वाहन द्वारा गांव आ रहा था। बताते है कि थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के समीप रोड किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल लाने का प्रयास कर रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र