क्षेत्राधिकारी डायल-112 सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र व मूमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया
श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा
बाँदा - सड़क दुर्घटना की तत्काल सूचना आपातकालीन सेवा डायल-112 को देने वाले व्यक्ति को क्षेत्राधिकारी डायल-112 द्वारा मुख्यालय डायल-112 से जारी बेस्ट कालर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित । व्यक्ति द्वारा दिनांक 10.01.2023 को थाना बबेरु क्षेत्र के बेर्राव में सड़क दुर्घटना की तत्काल-112 पर दी गई थी सूचना
आज दिनांक 07.02.2023 को क्षेत्राधिकारी डायल-112 सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा कार्यालय में आमंत्रित कर मुख्यालय-112 की ओर से जारी बेस्ट कालर के प्रशस्ति पत्र को प्रदान कर एक व्यक्ति को सम्मानित किया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 10.01.2023 को थाना बबेरु क्षेत्र के बेर्रांव में एक ट्रैक्टर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी गई थी जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया था । इसकी सूचना थाना बबेरु के ग्राम पढ़री के रहने वाले श्री संतोष कुमार द्वारा डायल-112 को दी गई । सूचना पर पहुंचे पीआरवी वाहन द्वारा घायल को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उसे समुचित एवं समय से इलाज मिल सका । इसके लिए कॉलक श्री संतोष कुमार को मुख्यालय-112 की ओर से बेस्ट कॉलर के रूप में चुना गया था । आज दिनांक 07.02.2023 को संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र व मूमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।