प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित किसान, डाकघर में खोलवाएं खाता

 प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित किसान, डाकघर में खोलवाएं खाता



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


बांदा: उप निदेशक कृषि  विजय कुमार ने बताया है कि जनपद में 23127 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्तें इसलिये प्राप्त नहीं हो पा रही है, क्योंकि उनके बैंक खाते आधार सीडेड और एन०पी०सी०आई० (नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन आफ इण्डिया) से लिंक नहीं है। ऐसे किसानों को सलाह दी जाती है कि अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में रू0 100 की धनराशि से अपना खाता खोल लें। इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक द्वारा सभी खाते आधार सीडेड और एन०पी०सी०आई० से लिंक होते हैं। इसके लिये किसानों को अपना आधार कार्ड लेकर अपने निकटवर्ती डाकघर अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक शाखा से सम्पर्क करना होगा, जहाँ मात्र 100 रू0 की धनराशि से उनके आधार सीडेड एवं एन०पी०सी०आई० लिंक खाते खोल दिये जायेंगे। इससे इन किसानों की किसान सम्मान निधि की रूकी हुई किश्ते प्राप्त होने लगेंगी।

जनपद में भारतीय डाक विभाग की लगभग 150 शाखायें हैं, जो न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं।

कृषि विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के शाखा  प्रबंधक आलोक कुमार श्रीवास्तव को उन किसानों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। जिन्होने आश्वस्त किया है कि किसानों के हित में पी०एम० - किसान के लाभार्थियों के खाता खोलने के लिये जनपद के लगभग 150 डाकघरों में विशेष कैम्प लगा दिये जायेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र