विकास खंड भिटौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहार के ग्राम सचिवालय में जिलाधिकारी चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

 विकास खंड भिटौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहार के ग्राम सचिवालय में जिलाधिकारी चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं



फतेहपुर।तहसील सदर के विकास खंड भिटौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहार के ग्राम सचिवालय में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और सम्बन्धितों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्याओ का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सिहार में शासन द्वारा संचालित  लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी की जिसमें 32-वृद्धा पेंशन, 59-निराश्रित महिला पेंशन, 05-दिव्यांग पेंशन, 452-पात्र गृहस्थी एवं 17-अन्त्योदय कार्ड धारक है, ग्राम में 44-प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), 258-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी पाए गए । ग्राम की कुल आबादी-2482 है। ग्राम पंचायत सिहार ओडीएफ प्लस में चयनित किया गया है, जिसमे कार्ययोजना बनाकर 01-आर0आर0सी0 सेन्टर, 10-कचरा पात्र, 04-प्लास्टिक बैंक, 05-व्यक्तिगत सोक पिट, 02-हैंडपंप प्लेटफार्म मरम्मत आदि का कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को निराश्रित महिला, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जाय जिसमे पात्र ग्रामीणों का आवेदन कराकर लाभान्वित किया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर से कहा कि ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर जल्द से जल्द तैयार कराकर ग्राम सचिवालय में रखा जाय। केन्द्र/प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी जाय ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में ग्राम स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के बैठने का दिन व समय का रोस्टर की वाल पेंटिंग करायी जाए। ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और उसका नियमानुसार निराकरण भी करें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी सदर  नन्दप्रकाश मौर्य, नायब तहसीलदार, संयुक्त खंड विकास अधिकारी, एडीपीआरओ, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र