गश्त के दौरान पुलिस ने बम के साथ युवक को किया गिरफ्तार

 गश्त के दौरान पुलिस ने बम के साथ युवक को किया  गिरफ्तार



फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार करते हुये उसके पास से बम बरामद करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सूरज कुमार कन्नौजिया अपने हमराह सिपाही के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर विक्रम पटेल पुत्र वंशलाल पटेल निवासी रतवाखेड़ा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से दो बम बरामद कर उसके विरूद्ध 4/5 एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है।


संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लमेहटा में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लमेहटा गांव निवासी स्व0 बुधई रैदास का पुत्र रामू रैदास की मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


घायल वृद्ध की मौत


फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोदामपुर में मंगलवार की दोपहर बाइक की चपेट में आ जाने से 62 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गोदामपुर गांव निवासी रामदुलारे पुत्र इन्द्रपाल मंगलवार की दोपहर गांव से पैदल जा रहा था जब वह सड़क पार करने लगा इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


बाइक की टक्कर से महिला की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम जखनी के समीप बुधवार की दोपहर रोड किनारे खड़ी 35 वर्षीय महिला को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी सुजीत कुमार जो बीमार चल रहा था। बताते है कि आज वह अपनी पत्नी सुनैना देवी को बाइक में बैठाकर इलाज करवाने के लिये जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गया था वापस लौटते समय जखनी के समीप उसका पेट खराब होने लगा जिस पर वह रोड किनारे अपनी पत्नी को बाइक से उतारकर शौंच के लिये चला गया इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण महिला को अंधु्रनी चोटे आ गई। सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया।


फांसी लगा युवक ने दी जान


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र ग्राम महोली का डेरा में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसाकर महोली गांव निवासी मोहनलाल निषाद का पुत्र प्रेमचन्द्र निषाद ने मंगलवार की देर शाम घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्थ थे। इसी दौरान परिजनों की नजर कमरे के अन्दर फॉसी पर लटके प्रेमचन्द्र पर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।


ट्रेन से कटकर महिला की मौत


फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम खलीफापुर के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 35 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खलीफापुर गांव निवासी रामसजीवन की पत्नी सुनैना देवी मंगलवार की शाम किसी काम से जा रही थी जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतका का मायका हथगांव थाना क्षेत्र के रायचन्दपुर में है।


इलाज कराने आ रही महिला की बस में हुई मौत


फतेहपुर। बस में बैठकर इलाज कराने आ रही 50 वर्षीय महिला की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर बस में ही उसकी मौत हो गई वही परिजन शव को लेकर वापस अपने घर चले गये। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव निवासी रमेशचन्द्र पत्नी सीता देवी जो काफी समय से बीमार चल रही थी। आज दोपहर वह इलाज कराने के लिये बस द्वारा शहर आ रही थी। बताते है कि बस जैसे ही मलवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सहिली के पास पहुंची तभी अचानक महिला की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद बस में बैठे-बैठे मौत हो गई। उधर परिजन पोस्टमार्टम नही कराने के इरादे से शव को वापस अपने गांव ले गये।


बस की टक्कर से बाइक सवार घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के समीप एनएच-2 में बस की चपेट में आ जाने से 18 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया वही परिजन घायल को अपने जनपद रायबरेली ले गये है। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना ऊॅचाहार निवासी बकेस का पुत्र आदित्य बाइक द्वारा शहर किसी काम से आ रहा था। बताते है कि जब वह लोधीगंज के समीप पहुंचा तभी बस की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया लेकिन साथ में आये परिजन उसे कानपुर न लेकर अपने जनपद रायबरेली ले गये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र