लम्बे अरसे से दूध के अबैध कालाबाजारी का स्कॉट टीम व सर्विलांस ने किया ख़ुलासा

 लम्बे अरसे से दूध के अबैध कालाबाजारी का स्कॉट टीम व सर्विलांस ने किया ख़ुलासा



बिंदकी (फतेहपुर)।बकेवर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर स्थित एक ढाबे के पीछे दूध से भरे एक टैंकर से दूध चोरी करते हुए चोर रंगे हाथों पड़के गये। चोरो के पास से मौके पर एक पिकप, दो ड्रम दूध व पानी, एक जनरेटर, स्टील पाईप व प्लस्टिक पाइप बरामद किया गया।

यह कार्यवाही स्वाट टीम और सर्विलांस एवं थाना बकेवर के प्रभारी के सयुक्त टीम ने लोकेशन के अनुसार मौके पर ट्रक ड्राइवर राजपाल के पुत्र नवाब सिंह निवासी कमालपुर थाना बिसोंली जनपद बदायूं व थाना बकेवर के झुरी सिंह के पुत्र निखिल परिहार और बलराम सिंह परिहार के पुत्र राहुल निवासीगण पधारा को मौके पर से रंगे हाथों पकड़ा। एक अभियुक्त सुरेन्द्र परिहार का पुत्र पंकज परिहार पुलिस को देखते ही फरार हो गया।

 प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया स्काट टीम प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी व सर्विलांस प्रभारी राजेश यादव के सहयोग द्वारा इस चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया है।

कई महीनों से लगातार दूध की कालाबाजारी जोरो पर थी, जिसमे अबैध करोबार को अंज़ाम दे रहे थे, महीनो के प्रयास के बाद विश्वत सूत्रों व सर्विलांस की मदद से स्कॉट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

कई महीनों से लगातार दूध की कालाबाजारी जोरो पर थी, जिसमे अबैध करोबार को अंज़ाम दे रहे थे, महीनो के प्रयास के बाद विश्वत सूत्रों व सर्विलांस की मदद से स्कॉट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र