जनपद में बढ़ रहा खसरा का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग की टीमें हुई अलर्ट,
श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा
बाँदा - जनपद मे खसरा के प्रकोप के कारणजनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारालक्षण युक्त मरीजोंके सैंपल लेते हुए उपचार किया जा रहा है डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि प्रदेश के कई जनपदों (आगरा, अमेठी, आजमगड, गोंडा, बलरामपुर, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ,
प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, महोबा एवं अन्य लगभग 10 जनपदों में वर्तमान में खसरा (एम0आर0) का प्रकोप चल रहा है इस दौरान जनपद बांदा में भी खसरा के 96 मरीज पाये गये है सभी की जांच हेतु सैम्पल ले लिये गये है, अब तक लगभग 250 से अधिक लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सैम्पल लिये जा चुके है । खसरा बिमारी के प्रमुख लक्षण तेज बुखार के साथ शरीर में चकत्ते पडना, सुखी खासी, लगातार नाक बहना, गले में खराश आदि है
टीकाकरण न कराने वाले बच्चों को जादा खतरा रहता है जनपद में ब्लाक बडोखर खुर्द ग्राम गोयरामुगली, ग्राम सबादा ब्लाक जसपुरा एवं ग्राम बगैटा ब्लाक बबेरू में खसरा के मरीज प्राप्त हुये है। सभी खसरा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों का उपचार टीकाकरण एवं सर्वे कार्य कराया जा रहा है, राहत कार्य के बाद बीमारी का प्रभाव कम हुआ है। सभी जनपदवासियों से अपील कि जाती है कि स्वास्थ्य टीमों का टीकाकरण एवं सर्वे कार्य में सहयोग करे तथा खसरा बीमारी के लक्षण होनें पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में
सम्पर्क कर इलाज कराये।