तीसरे दिन पूलिस ने मतांतरण मामले मे की छानबीन

 तीसरे दिन पूलिस ने मतांतरण मामले मे की छानबीन



फतेहपुर। खागा क्षेत्र में संग्रामपुर सानी मजरे दयालपुर गांव में संचालित एक आश्रम स्कूल में पुलिस ने छानबीन कर तथ्य खंगाले है। विद्यालय में शिक्षिकाओं के आधार कार्ड पुलिस ने मंगवाए थे जो पुलिस को उपलब्ध नही हो सके। जिसके बाद पुलिस सोमवार को आश्रम स्कूल में पहुंची और सारे दस्तावेज खंगाले। जिसमें पुलिस  वहां के कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में सोमवार को पुनः छानबीन की गई है। उन्होने बताया कि संस्थान में शिक्षिका समेत कुल आठ लोगों का स्टाफ काम कर रहा है जिसमें शिक्षिका ललिता सतना की रहने वाली है और सुदीप निवासी पश्चिम बंगाल जो वहां माली का काम कर रहा है। जिसका मासिक वेतन चार हजार रूपए है। इसी प्रकार संस्थान में कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो दूसरे प्रदेश के रहने वाले हैं अब सवाल ये उठ रहे हैं कि दूसरे प्रदेश का कर्मचारी इतनी कम सैलरी में कैसे गुजर-बसर कर पाएगा। कोतवाली प्रभारी अरूण चतुर्वेदी का कहना है कि संस्थान से जुड़े सभी लोगों की एकाउंट डिटेल भी जल्द ही खंगाली जाएगी। मतांतरण मामले में गांव के लोगों ने दबी जुबान से कुछ बाते बताईं हैं। जिसको अभी बताना जल्दबाजी होगी। वहीं संस्थान के मालिक विजय को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र