कृषक दल को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 कृषक दल को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



फतेहपुर।सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा). योजनान्तर्गत कृषि विभाग राज्य स्तरीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 55 किसानों को प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समितिके तत्वाधान में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ तथा केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ के साथ ही केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेडा लखनऊ तथा इसी के साथ पशुपालन विभाग तथा मत्स्य विभाग फतेहपुर के कुल 56 किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवा, चित्रकूट व ग्रामीण उद्यमिता संस्थान तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में पशुपालन एवं मत्स्य पालन की जानकारी हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने दोनों कृषक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  उन्होंने कहा कि किसानों को लखनऊ में कृषि एवं औषधीय खेती के साथ ही बागवानी खेती एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी मिलेगी वहीं गनीवा एवं बादा में पशुपालन एवं मत्स्य पालन की जानकारी किसान हासिल करेंगे।

इसी क्रम में उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि लखनऊ में किसानों को गन्ना की अधिकतम उत्पादन देने वाली किस्मों एवं उत्पादन व रोग तथा कीट नियंत्रण व सहफसली खेती के साथ ही गुड़ प्रसंस्करण तकनीक की जानकारी के साथ ही एक हेक्टेअर में अधिकतम आय हेतु माडल एकीकृत फार्म व गुद्ध इकाई का भी भ्रमण कर जानकारी हासिल करेंगे तथा सीमैप में आयोजित औषधीय एवं सगंध खेती हेतु किसान मेला में किसानों को नवीनतम जानकारी मिलेगी जिससे किसान खेती के साथ ही इन फसलों से भी अपनी आय में वृद्धि करेंगे इसके साथ ही बागवानी संस्थान के भ्रमण में किसान बागवानी के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

 इसी कम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० पंकज पाण्डेय ने कहा कि उक्त भ्रमण से किसान पशुपालन में भैंस एवं गाय की विभिन्न नस्लों के साथ ही डेयरी प्रसंस्करण की नवीनतम जानकारी प्राप्त करेंगे। 

सहायक निदेशक मत्स्य गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मत्स्य पालक उक्त भ्रमण में वैज्ञानिकों से मत्स्य पालन में उनके रखरखाव एवं फीडिंग की जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे वह उस तकनीक को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। भ्रमण दल का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसान फसल व पशुपालन तथा मत्स्य पालन की जानकारी के साथ ही प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जानकारी हासिल करेंगे। 

भ्रमण दल में राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, सन्तोष यादव, श्रीकान्त, रमन सिंह व हीरालाल जयपाल व मंगल सिंह, लवकुश अर्जुन सिंह, शिवकुमार सुमन व विमला देवी व बेनीमाधव तथा राममिलन मौर्य सहभागिता कर रहें हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र