जीजा के बाद साले ने भी तोड़ा दम

 जीजा के बाद साले ने भी तोड़ा दम



फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन के समीप तीन दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जीजा की मौके पर मौत हो गई थी वही साला गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी आज सुबह मौत हो गई। थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी स्व0 प्यारे लाल का 24 वर्षीय पुत्र प्रकाश 21 फरवरी को अपने जीजा राजकरन निवासी धनीपुर थाना ललौली के साथ बाइक द्वारा जीजा की बहन ससुराल जा रहे थे इसी दौरान खेसहन की समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे जीजा राजकरन की मौके पर मौत हो गई वही साला प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया था जहॉ से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। परिजन गुरूवार की दोपहर कानपुर से प्रकाश को घर ले आये और आज सुबह हालत बिगड़ जाने पर कानपुर ले जा रहे थे तभी गांव के बाहर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मडफा बांदा सागर रोड में गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 27 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी ले जाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाने के अजमतपुर गांव निवासी स्व0 जितेन्द्र सिंह का पुत्र रोमित सिंह गुरूवार की शाम बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था जब वह मडफा बांदा सागर रोड पर पहुंचा उसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके में पहुंचे परिजन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी ले गये जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


टायर पंचर होने पर चार पहिया पलटी, तीन घायल


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर टायर पंचर हो जाने पर अनियंत्रित होकर चार पहिया पलट गई जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ चिकित्सक ने सभी को कानपुर के लिये रेफर कर दिया। सभी घायल चन्द्रिका मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी धनराज कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र आनन्द अपने मित्र अजीत पुत्र मिठाई लाल 25 वर्ष व अनिकेत 26 साल के साथ चार पहिया वाहन से उन्नाव जनपद के चन्द्रिका मंदिर दर्शन करने गये थे। वापस लौटते समय जैसे ही वाहन गुनीर गांव के पहुंची  तभी कार का अगल पहिया पंचर हो गया जिससे अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया और तीनो बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया।


मार्ग दुर्घटना में दो घायल


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिये जिला चिकत्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के खुर्द मगदूमपुर गांव निवासी सुखलाल पासवान का 40 वर्षीय पुत्र झूरी अपने साथी टिक्की कोरी को बाइक में बैठाकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आ रहा था जैसे ही ये लोग बजरंगापुर के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनो घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल झूरी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने झूरी की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार घायल


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयीपुर पुलिस चौकी के समीप एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमनी गाँव निवासी चेतराम का 25 वर्षीय पुत्र शिव सागर किसी काम के शिलशिले से बाइक द्वारा किसनपुर गया था। वहाँ से वापस अपने घर आते समय रास्ते में विजयीपुर पुलिस चौकी के समीप एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक में टक्कर लगने से चालक शिव सागर रोड पर गिर गया। टक्कर लगने व रोड पर गिरने से उसका पैर टूट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके का फायदा उठाते हुए चार पहिया वाहन घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया। 


आठ पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवा थानाध्यक्ष एक, जाफरगंज एक, थरियांव तीन तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने तीन पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


तमंचा, कारतूस व बम के साथ दो गिरफ्तार


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को तमंचा कारतूस व बम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। 

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर आमिर पुत्र नियाज अहमद निवासी यूसुफजई व शाहनवाज उर्फ भाइयू निवासी जैदून को गिरफ्तार कर उनके पास से एक 12 बोर का तमंचा, कारतूस व दो देशी बम बरामद करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र