भाजपा हिंदू मुस्लिम के आधार पर चलाना चाहती है शासन सत्ता :विशंभर निषाद

 भाजपा हिंदू मुस्लिम के आधार पर चलाना चाहती है शासन सत्ता :विशंभर निषाद



फतेहपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर निषाद ने भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और केंद्र में सरकार में है इनकी जिम्मेदारी है की संविधान की रक्षा करने की और संविधान के आधार पर देश चलाने की लेकिन भारतीय जनता पार्टी हिन्दू मुस्लिम के आधार पर शासन सत्ता चलाना चाहती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कर दिया है कि रामचरितमानस में जो एक पंक्ति है उसके बारे में कहा कि ये हमारे लिए बहुसंख्यक समाज के लिए सुनने लायक नही है तो इसे हटाना चाहिए उसकी बात उन्होंने की है हम चाहते हैं कि देश की जनगणना की चर्चा हो देश मे बेरोजगारी है उसकी चर्चा हो डीज़ल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं मंहगाई पर चर्चा हो यही भाजपा अगर 50 पैसा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाये तो सिलेंडर लेकर खड़े हो जाते थे बैलगाड़ी से चलते थे और संसद में जो हैं मंहगाई पर टमाटर प्याज लेकर पहुँच जाते थे ये ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह की योजनाएं बनाई जा रही है हम बता रहे हैं कि हम लोग जैसे शूद्र है वर्ण व्यवस्था में चार वर्ण है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य हम शूद्र है शूद्र समाज के लोग के लिए अपमान है तो ऐसे चीजों को हटाना चाहिए ।

टिप्पणियाँ