सड़क हादसे में बाइक सवार पोस्टमैन की मौत

 सड़क हादसे में बाइक सवार पोस्टमैन की मौत 



फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौफेरवा के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार पोस्टमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी स्व. राम आसरे का पुत्र रामखेलावन प्रधान डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था और शहर क्षेत्र के गढ़ीवा मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता था। आज सुबह साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने गांव जा रहा था। जब वह चौफेरवा के समीप पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायल पोस्टमैन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 


बाइकों की भिड़ंत में दो घायल


फतेहपुर। कल्यानपुर थाने के समीप एनएच-2 में रविवार की सुबह बाइकों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार थाने के बढ़ौरी गांव निवासी स्व. सुखलाल का 55 वर्षीय पुत्र राम किशोर रिश्तेदारी में बिंदकी गया था। आज सुबह लौटते समय जब वह कल्यानपुर थाने के समीप पहुंचा उसी समय मलवां थाना क्षेत्र के बड़ी बगिया गांव निवासी राम जियावन का 18 वर्षीय पुत्र विजय पाल बाइक लेकर जा रहा था। तभी दोनों में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने विजय पाल की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 


12 पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष दो, किशनपुर दो, जहानाबाद दो, बकेवर एक, जाफरगंज तीन, ललौली एक तथा हथगाम थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार हथगाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर दिलावर पुत्र नसरूद्दीन निवासी रायपुर मुआरी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए न्यायालय भेजा है।


गांजे के साथ युवक को पकड़ा


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर शिव मंगल उर्फ कल्लू पुत्र पुत्तनलाल उर्फ गपूड़े निवासी कंजरन डेरा मजरे बेता को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र