लंका दहन लीला का किया गया मंचन

 लंका दहन लीला का किया गया मंचन



लंका दहन लीला देख भक्त हुए भाव विभोर


बिंदकी (फतेहपुर)देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम में 40वें वर्ष हो रही विशाल रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला में बाबा बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में बढ़ रही लोगो की आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है । भक्तों द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है । 

वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के मुखिया ब्रज प्रसिद्ध रासाचार्य स्वामी भावेश कृष्ण भारद्वाज के कलाकारों द्वारा छठे दिन लंका दहन लीला का मंचन किया गया । चल रहे आयोजन में व्रन्दावन के कलाकारों ने लंका दहन लीला  का मंचन किया,रासलीला में कलाकारों ने महारास, डांडिया रास की आदि प्रस्तुतियां दी। मंचन के दौरान जब हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए हनुमान जी लंका पहुंचते हैं। तो लंका में प्रवेश करने से रोकने पर हनुमान जी लंकिनी का वध कर देते हैं। हनुमान जी ने अशोक वाटिका में पेड़ के नीचे माता सीता को देखा। इस बीच वाटिका में रावण आता है और माता सीता को डराने की कोशिश करता है। रावण के जाते ही हनुमान जी श्रीराम द्वारा दी गई सोने की मुद्रिका देते हैं। अशोक वाटिका उजाड़ने पर राक्षस उन्हें पकड़ कर राजमहल ले जाते है जहां हनुमान जी की पूंछ आग लगाते है तो हनुमान जी ने उसी आग से पूरी लंका को जला कर राख कर देते। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कमेटी के पदाधिकारी अमित तिवारी,शुभम अवस्थी, गौरव शुक्ला,वीरेंद्र सिंह,शिवा शुक्ला,शिवम,अमर,आशीष मिश्रा,संजय तिवारी

,निकेतन,मोहन,हर्षितसहित आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र