संतो के साधना केंद्र विपासना स्थल में मूर्ति स्थापना को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

 संतो के साधना केंद्र विपासना स्थल में मूर्ति स्थापना को लेकर  सौंपा गया ज्ञापन



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


 बांदा -उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से एक मामला और सामने आया है जिसके अंतर्गत संतो द्वारा बताया गया कि हम समता वादी लोग हैं ,और हमारे स्थान ध्यान केंद्र जो कि मौजा बबेरू तहसील बबेरू जिला बांदा में औगासी रोड बबेरू मे टीकुर नाम से स्थित है जहां पर कई वर्षो से हमारे धर्म के लोग आकर साधना करते है तथा रहते हैं लेकिन कुछ अराजकतत्व वहां पर मूर्ति स्थापना करना चाहते हैं। अगर वहां पर मूर्ति स्थापित होगी तो हम लोगो के कार्य तथा हमारे होने वाले कार्यक्रम आदि बाधित होंगे और यह उचित नही हैं तथा हम उस स्थान पर मूर्ति स्थापना के सख्त खिलाफ है।

आगे बताया गया कि हमारे दाता जी की गैर मौजूदगी का नाजायज फायदा उठाकर कुछ अराजकतत्व हमारे विपासना स्थल पर शिवलिंग और हनुमान मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। यदि शिव या हनुमान मूर्ति स्थापित कर दी गई तो हमारी विपासना और अन्य कार्यक्रम बाधित होंगे। हम सब लोगों की उक्त धार्मिक स्थल से भावनाए जुड़ी हुई हैं तथा यह हमारी इच्छा के विपरीत है।

इसलिए हमने जिलाधिकारी दीपा रंजन को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमारे स्थान पर मूर्ति स्थापना न कराई जाए, जिससे हमारे कार्य तथा हमारे होने वाले कार्यक्रम आदि बाधित न हो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र