हादसों को दावत देता तिंदवारी विकासखंड के तेरही माफी ग्राम पंचायत का गौराया तालाब,

 हादसों को दावत देता तिंदवारी विकासखंड के तेरही माफी ग्राम पंचायत का गौराया तालाब,



जिम्मेदारों की लापरवाही के करण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, 


श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा



बाँदा :  जनपद बांदा के तिंदवारी विकासजनपद बांदा के तिंदवारी विकासखंड अंतर्गतआने वाले तेरहीमाफी ग्राम पंचायत के गौराया तालाब की रिटेनिंग वाल टूटने के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों में भी भारी रोष है। रिटेनिंग वाल ना होने के करण सड़क भी तालाब में मिल रही है केवल रोड का डामरी करण वाला रोड का हिस्सा बचा हुआ है। अगर शीघ्रतालाब रोड में मिटटी डलवा कर तालाब की रिटेनिंग वाल नहीं बनवाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

जो सडक अभी बची हुई है वह भी कुछ दिनों में तालाब में मिल जाएगी। स्थानीय निवासी ने बताया कि कई बार इसमें हादसे हो चुके हैं   लेकिन किसी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया अगर इसको शीघ्र सही नहीं करवाया गया तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है लोगों ने बताया कि कई बार 

 अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई है लेकिन आज तक किसी ने सही नहीं कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र