आज भी ज़िंदा है इंसानियत, तुम ज़हर घोलते रहो, हम अमृत पिलाते रहेंगे

 आज भी ज़िंदा है इंसानियत, तुम ज़हर घोलते रहो, हम अमृत पिलाते रहेंगे



फतेहपुर। आज भी जिंदा है इंसानियत, जी हाँ समाज में कुछ ऐसे अच्छे लोग भी है जिनके दम पर इंसानियत आज भी ज़िंदा है। जो जात पात दीन धर्म के साथ साथ इंसानियत को भी अपना परमधर्म समझते है। उनका कहना है तुम ज़हर घोलते रहो हम अमृत पिलाते रहेंगे। एक ओर जहां लोग अपने फायदे के लिए समाज मे ज़हर घोलने से बाज नही आ रहे है। तो वही दूसरी तरफ ऐसे लोग भी है जो अमृत पिला कर दूषित हुए समाज को स्वक्ष करने में लागे हुए है। इसकी मिसाल आज जिला अस्पताल में देखने को मिली जहाँ एक मुस्लिम समाज के गम्भीर रूप से घायल बृद्ध का इलाज कराने आये हिन्दू धर्म के ब्राह्मण को देखा गया तो एकबारगी मुँह से निकल पड़ा आज भी ज़िंदा है इंसानियत।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के भदबा गांव का है। जहाँ 63 वर्षीय बृद्ध रज्जब अली पुत्र स्वर्गीय आमिर अली रोज़ की भांति आज भी अपनी भैस को घर के बाहर बांध रहा था। उसी समय भैस अचानक बिदक कर भाग खड़ी हुई। भैस के भागते समय उसकी रस्सी बृद्ध रज्जब अली के पैर में फस गई। और भैंस रस्सी में फसे रज्जब अली को काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर चली गई। जिससे रज्जब अली गम्भीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी ग्रामीण ने घायल अवस्था मे रज्जब अली को इलाज के लिए जिला असप्तल लाकर भर्ती कराया।

वही घायल को लेकर जिला अस्पताल आये पड़ोसी राम प्रकाश शुक्ला ने बताया घायल का कोई भी परिजन नही है हम ही इसके परिजन है। आज इसकी भैस की रस्सी इसके पैर में फस गयी और भैंस इसको लगभग एक किलो मीटर तक घसीटते हुए लेकर चली गई। जिससे हमारा पड़ोसी रज्जब अली गम्भीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी होने के नाते यह भी हमारे परिजन के समान है इसी लिए हम इसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये है। और जो भी इसके इलाज में खर्च आएगा लगाएंगे। वही जिला अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर डी० के० वर्मा ने बताया रज्जब अली नाम का एक मरीज़ आया है । उसके साथ आये लोगो ने बताया है उसको जानवर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया है। जिससे वह घायल हो गया है उसको भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।


14 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, हुसैनगंज एक, खखरेरू एक, सु0 घोष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, जहानाबाद एक, ललौली एक, गाजीपुर पॉच तथा असोथर थानाध्यक्ष ने दो पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


बम के साथ गिरफ्तार


फतेहपुर। चॉदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवाद की देर शाम गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बम के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उप निरीक्षण संदीप कुमार तिवारी अपने हमराह सिपाही के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर सत्येन्द्र दुबे पुत्र स्व0 शिव दयाल दूबे निवासी कुलखेड़ा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से दो देशी बम बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेज दिया है।


ट्रक में घुसी डीसीएम, चालक खलासी की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 में सोमवार शाम आगे जा रहे ट्रक चालक द्वारा ब्रेक मार देने पर पीछे आ रही ब्रेड वाहन डीसीएम ट्रक में जा घुसी जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 मेें आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे से आ रही ब्रेड वाहन डीसीएम ट्रके में घुस गई। 22 वर्षीय खलासी व 35 वर्षीय चालक की मौत हो गई। उसी समय अपने काम से जा रहे समाजसेवी अशोक तपस्वी तत्काल मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे चालक खलासी को बाहर निकाला। मौके पर खलासी की मौत हो चुकी थी। वही सरकारी एम्बुलेंस द्वारा चालक को सदर अस्पताल लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्कस ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हलांकि चालक व खलासी के नाम की जानकारी नही हो सकी है। इसी डीसीएम में कौशाम्बी जनपद के मनोज पुत्र गनेश पुत्र 25 वर्ष निवासी भरसवा थाना मंझनपुर व शंकर पुत्र रामकुमार निवासी रामपुर बडनवा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस दोनों मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।


दो बच्चों की मॉ ने फांसी लगा दी जान  


फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर मजरे ऐलई गांव में एक महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर मजरे ऐलई गांव निवासी विक्रम सिंह की 25 वर्षीय पत्नी शालिनी घर के अन्दर पंखे के कुंडे में लटककर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। जिसके कारण मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग 11बजे घर में बच्चों के साथ अकेली थी। और मृतका के पारिवारिक सदस्य गण शादी समारोह में थरियांव थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव व पति थरियांव दुकान गये हुए थे।घर पर केवल मृतका के पुत्र हिमांशु 4 वर्ष व लडकी मोहिनी 2 वर्ष थी।वही परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो घर पर बच्चें रोते बिलखते थे। और इन्होंने बताया कि मेरे लड़के की शादी के सात शाल हो गये है। और मायके वालों को घटना की सूचना दे दिया गया है।वही पुलिस ने बताया कि रामसुमेर की तहरीर पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।


फांसी लगा युवक ने  किया आत्महत्या


फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की अफोई चौकी अंतर्गत तकिया पर गांव में एक युवक घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने वालो का तांता लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और खबर लिखे जाने तक मौत के कारण की जानकारी नहीं हो सकी। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना की चौकी अफोई अंतर्गत तकिया पर गांव निवासी रोविन्द कुमार गौतम उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र हीरालाल गौतम की अज्ञात कारणों से घर के अन्दर पंखा में कपड़े से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। बताया जाता है कि दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग पौने बारह बजे घर में कोई नहीं था तभी युवक ने कपड़ा पंखा में फंसा कर झूल गया था। जिससे युवक की मौत हो गयी।जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि गले में कपड़ा बांध कर पंखे से लटका हुआ शव देखकर आश्चर्य चकित हो गये। और रोते बिलखते हुए घर के बाहर निकल कर चिल्लाने चीखने लगे।तो मुहल्ला वासी एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते लोगों का तांता लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दो बहनें प्रतिमा व रुषमा व दो भाई रोविन्द व छोटा भाई आकाश है। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। लेकिन घटना के कारण की जानकारी अभी नही हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्यवाहियां की जायेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र