कृष्ण जन्म होते ही राधे राधे के जयकारों से गूंजा पांडाल

 कृष्ण जन्म होते ही राधे राधे के जयकारों से गूंजा पांडाल



बम-बम भोले के  नारों के साथ निकली भव्य कांवड़ यात्रा


बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर के शिव लिंग में गंगा जल चढ़ाया जाएगा


भव्य बूढ़ेनाथ कावड़ यात्रा की शुरुआत, बम-बम भोले की जयकारों के साथ निकले कांवड़िए


बिंदकी फतेहपुर।देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम में 40वें पवर्ष हो रही विशाल रुद्र महायज्ञ में शुक्रवार को कावड़ियों ने शिव लिंग बाबा बूढ़ेनाथ पर मां गंगा का जल चढ़ाने के लिये नजभगड़ गंगा घाट कानपुर नगर के लिये प्रस्थान किया है । कांवड़ यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पूरी श्रद्धा और भक्ति से जब भगवान भोलेनाथ के बोल बम के जयकारे लगाए तो इस गगनचुंबी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बूढ़ेनाथ मंदिर पहुंचकर बूढ़ेनाथ नवयुवक कावड़ कमेटी  के सदस्यों एवं समस्त कावड़ियों द्वारा बूढ़ेनाथ भगवान का विधिवत पूजन-अर्चना कर महाआरती की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 40वीं भव्य कावड़ यात्रा 2023 आज गाजे बाजे के साथ रवाना हुई । गंगा का जल लाने के लिये निकली मुसाफा नवयुवक कावड़ कमेटी के लोग काली माता मंदिर होते मुसाफा चौराहे से होकर बाबा बूढ़ेनाथ के दर्सन कर नजभगड़ घाट के लिये भ्रमण करते हुए रवाना हुई। बड़ी संख्या में कावड़िये बोल बम के जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान जगह जगह कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ ।  गंगा जल लेकर हजारों कावड़िये बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा में महाकाल की पालकी निकाली गई।  आज दोपहर 2 बजे से रासलीला कृष्ण जन्मोत्सव  मंचन किया गया। लीला देख भक्त हुए भाव विभोर । व्रन्दावन से आई रासलीला मंडली के मुखिया एवं  ब्रज के प्रसिद्ध रासाचार्य स्वामी श्री भावेश कृष्ण भारद्वाज के विख्यात कलाकारों द्वारा सुंदर कला का प्रदर्शन किया गया । कृष्ण जन्म होते ही जय श्री राधे राधे के जयकारों से गूंज उठा पांडाल ।

 इस दौरान अमित तिवारी,शुभम अवस्थी, गौरव शुक्ला,कावड़ कमेटी अध्यक्ष ओमशरण ,शिवम त्रिवेदी,मोहित,आशीष मिश्रा, वीरेंद्र सिंह,संजय तिवारी,मोहन,अनुभव,सीबू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र