युवक पर किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज

 युवक पर किया जानलेवा हमला  मुकदमा दर्ज



बिंदकी फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर सिरफिरे ने भाले से प्राणघातक हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

बकेवर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए किशनपुर मजरे मथुरापुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र प्रभु दयाल ने बताया कि विगत शाम वे अपने घर के बाहर बच्चों को पढ़ा रहे थे तभी गांव के ही सतीश पुत्र कल्लू आकर आकारणी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा मेरे द्वारा विरोध करने पर उसने मुझ पर हाथ में लिए भाले से हमला कर दिया। जिसके प्रहार से मेरे गले व हाथ मे गम्भीर चोटे आ गई, मौके पर भीड इकट्ठा हो जाने से आरोपी सतीश भाला लहराते हुए और मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौके में भाग गया।

 थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल जांच कराकर मुदकमा दर्ज कर लिया गया है, उचित कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र