बच्चों का भविष्य बनाने वाली सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ की दुकान में हुई बरामद

 बच्चों का भविष्य बनाने वाली सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ की दुकान में हुई बरामद



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


 बाँदा - जनपद के बबेरु कस्बे में कबाड़ी वाले के पास से बच्चों को  निशुल्क वितरण करने वाली सरकारी किताबो को कबाड़ी के पास से , पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद किया और विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर कबाड़ी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही। आपको बता दे कि बबेरु के तिंदवारी रोड पर सद्दाम कबाड़ी वाले को 5519 अदद किताबे बेची गयी, रात में गश्त कर रहे कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया। कोतवाली प्रभारी हमराहियों के साथ पहुचकर 14 बोरो में पैक सरकारी किताबो को बरामद किया। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार बच्चों को निशुल्क किताबे मुहैया कराती है,  सरकार की बहुआयामी योजना पर सरेआम डांका डाला गया है। बच्चों को निशुल्क वितरण करने वाली सरकारी किताबो के बेचने पर देखते है कि जिले के आलाअफसर क्या कार्यवाही करते है।

   कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि धारा 403, 409, 411, 413 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, कबाड़ी सद्दाम को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र