3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे अलोना गाव के किसन,

 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे अलोना गाव के किसन, 



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बांदा


बांदा - पैलानी तहसील के अलोना गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुमित कुमार सविता की अगुवाई में करीब 3 सैकड़ा  किसानों ने अलोना गांव के पास स्थित बस स्टॉप के बगल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान सुमित कुमार सविता ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित या एनजीओ द्वारा संचालित स्थाई गौशाला का निर्माण किया जाए, जंगली गोवंश को पकड़कर निर्मित स्थाई गौशाला में,संरक्षित किया जाए। तथा भुलसी हमीरपुर से संचालित खंड संख्या 3 की खदान जो वर्तमान में अलोना पंप कैनाल के सामने भारी-भरकम पोकलेन मशीनों के माध्यम से खनन होरहा है हमीरपुर की ओर पानी जा रहा है जिससे कभी भी अलोना पंप कैनाल बंद हो सकती है साथ ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी की अगुवाई में आधा दर्जन पदाधिकारियों के साथ किसानों की 3 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांग जायज है और भारतीय किसान यूनियन उन्हें समर्थन देने को सशक्त तैयार है।

 महिला जिला अध्यक्ष सरोज भी आवाज बुलंद की। वहीं एसडीएम पैलानी नमन मेहता ने बताया कि मौके पर लेखपाल धर्मवीर को अवैध खनन को लेकर भुलसी खदान के खंड संख्या तीन में अलोना पंप कैनाल के सामने पोकलेन मशीनों को लेकर बांदा की मोरम को खोदे जाने को लेकर भेजा है जांच रिपोर्ट आने पर तथ्य सही पाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसानों में अरविन्द गुप्ता योगेंद्र सिंह, महावीर विनोद सिंह प्रमोद समेत समेत 3 सैकड़ा किसान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र