3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे अलोना गाव के किसन,

 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे अलोना गाव के किसन, 



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बांदा


बांदा - पैलानी तहसील के अलोना गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुमित कुमार सविता की अगुवाई में करीब 3 सैकड़ा  किसानों ने अलोना गांव के पास स्थित बस स्टॉप के बगल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान सुमित कुमार सविता ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित या एनजीओ द्वारा संचालित स्थाई गौशाला का निर्माण किया जाए, जंगली गोवंश को पकड़कर निर्मित स्थाई गौशाला में,संरक्षित किया जाए। तथा भुलसी हमीरपुर से संचालित खंड संख्या 3 की खदान जो वर्तमान में अलोना पंप कैनाल के सामने भारी-भरकम पोकलेन मशीनों के माध्यम से खनन होरहा है हमीरपुर की ओर पानी जा रहा है जिससे कभी भी अलोना पंप कैनाल बंद हो सकती है साथ ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी की अगुवाई में आधा दर्जन पदाधिकारियों के साथ किसानों की 3 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांग जायज है और भारतीय किसान यूनियन उन्हें समर्थन देने को सशक्त तैयार है।

 महिला जिला अध्यक्ष सरोज भी आवाज बुलंद की। वहीं एसडीएम पैलानी नमन मेहता ने बताया कि मौके पर लेखपाल धर्मवीर को अवैध खनन को लेकर भुलसी खदान के खंड संख्या तीन में अलोना पंप कैनाल के सामने पोकलेन मशीनों को लेकर बांदा की मोरम को खोदे जाने को लेकर भेजा है जांच रिपोर्ट आने पर तथ्य सही पाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसानों में अरविन्द गुप्ता योगेंद्र सिंह, महावीर विनोद सिंह प्रमोद समेत समेत 3 सैकड़ा किसान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र