प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जो विद्युत कर्मचारी स्ट्राईक पर नही जा रहे है उनकी पावर हाउस वार लेखपाल, मजिस्ट्रियल ड्यूटी व ट्रान्समिशन पर ड्यूटी सूची बनाकर लगा दे। सेक्टर, जोन बनाकर  मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा दिया जाय। शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी ने कहा कि अवैधानिक कृत करने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा, के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि सभी उपकेन्द्रो पर वैकल्पिक ड्यूटी भी लगा दी जाय। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नगर पालिका/ नगर पंचायत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से विद्युत कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर ले ताकि हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था में कोई समस्या होने पर इनसे संपर्क कर ठीक कराया जा सके। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जो कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर अन्य विद्युत कर्मियों की व्यवस्था कराएं तथा कर्मियों की सूची सभी उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराए। इसके साथ ही जो ठेकेदार जल जीवन मिशन, लोकनिर्माण विभाग आदि जिन विभागों का विद्युत का कार्य करा रहे हैं उनसे भी संपर्क करके विद्युत कर्मियों की व्यवस्था करें।  जो सब स्टेशनों पर कार्य कर रहे हैं उनसे भी वार्ता करें। जो कर्मचारी हड़ताल पर जाएं तो उनका हड़ताल के दौरान का वेतन भी काटा जाए उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में देख लें कि कहीं पर विद्युत फाल्ट हो या ट्रांसफार्मर खराब हो तो अभी से ही व्यवस्था करा ले, अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत व्यवस्था को देखते हुए कुछ ट्रांसफार्मर भी अभी से स्टोर से व्यवस्था कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण/शहर को निर्देश दिए कि अभी से ही अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके जहां पर विद्युत व्यवस्था में कमी हो तो दूर कराएं, उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने स्तर से अपनी-अपनी तहसीलों पर एसडीओ विद्युत सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर तैयारी करा ले ताकि आम जनमानस को हड़ताल के दौरान कोई समस्या न हो ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर,अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता/जेई, ट्रान्समिशन, वर्कशॉप, स्टोर विद्युत विभाग, संविदा कर्मी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र