होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया प्रवर्तन अभियान

 होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया प्रवर्तन अभियान



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा

 

बांदा - आगामी होली त्योहार  के मद्देनजर अबैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनाँक -02 /03/ 2023 को जिलाधिकारी बाँदा, पुलिस अधीक्षक बाँदा, उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार बाँदा, जिला आबकारी अधिकारी बाँदा एवं सहायक आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार बाँदा के निर्देश पर आ0 नि0 क्षेत्र-2 बबेरू बाँदा, आ0 नि0 क्षेत्र-3 अतर्रा बाँदा व प्रवर्तन-1 की टीम द्वारा  मय स्टाफ  बागे नदी कछार क्योटनपुरवा, थाना-बदौसा, बाँदा में दविश की कार्यवाही की गई, दविश के दौरान  केवतन पुरवा के दर्जन भर से अधिक  घरों की सघन  तलाशी ली गई हालांकि  तलाशी के दौरान किसी भी घर से किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं हुई ।

    उसके पश्चात टीम द्वारा बागे नदी कछार  के किनारे  स्थित झाड़ियों मे व उससे सटे हुए खेतों तथा आने-जाने वाले मार्ग पर भी तलाशी  का कार्य किया गया । इस पूरी कार्यवाही के दौरान अलग अलग स्थानों से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया  ।  आबकारी की सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध दो अभियोग पंजीकृत  करते हुए लगभग 30 लीटर अबैध शराब बरामद की गई  400 किलोग्राम  महुआ लहन मौके पर नस्ट किया गया ।

  इस दौरान आपकारी निरीक्षक संदीप  त्रिपाठी, अमित कुशवाहा  ,सुनील वर्मा , हरिश्चंद्र तथा हमराह अनिल सिंह चंद्रशेखर शिव प्रताप एखलोक  प्रियंका आदि उपस्थित रहे। आगे भी यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र