आचार्यकुलम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नहर कॉलोनी प्रांगण में संपन्न

 आचार्यकुलम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नहर कॉलोनी प्रांगण में संपन्न




फतेहपुर।आचार्यकुलम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नहर कॉलोनी प्रांगण में संपन्न समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मधु सूदन दीक्षित  एवम संचालन युवा कवि प्रवीण प्रसून ने की समारोह में जनपद के जाने में साहित्यकार कवि एवम विद्वानों एवम अधिवक्ताओं सहित जनपद के प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र सिंह प्रमोद श्रीवास्तव हरीश शुक्ला विवेक श्रीवास्तव जतिन द्विवेदी आरएसएस से प्रदीप जिला कार्यवाह सोम देव जी नगर प्रचारक भाजपा से चंद्रप्रकाश ओम डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्र क्षेत्रीय पदाधिकारी संतोष राजू नमामि गंगे के सह संयोजक पंकज त्रिवेदी प्रशासन से उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम सहित रमेश द्विवेदी प्रेमा सिंह गायत्री संगीता द्विवेदी अंजू त्रिपाठी अन्नू सविता शीतला पांडे बच्चा तिवारी राम नरेश त्रिपाठी गंगा प्रसाद द्विवेदी गणमान्य उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ कवि श्रेष्ठ समीर शुक्ल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की कविहृदय राम अवतार  सरवन पांडे पथिक आदि ने काव्य सुनायाआचार्य विद्यासागर रमेश पटेल कंद्रकांत पांडे होली एवम सनातन परप्रकाश डाला प्रमुख रूप से रमानाथ पंकज त्रिव्दी विनीत श्रीवास्तव विशेष बाजपेई कोटेश्वर शुक्ला महेश द्विवेदी सहित जनपद के वरिष्ठ नेता एवम सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे l आचार्य कुलम संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने  रमेश मोहन प्रदीप तिवारी  सहित आचार्य कुलम सदस्यों के साथ अपना अनमोल समय देने ब सुनने हेतुपधारे  सभी नागरिकों का धायवाद ज्ञापित किया

टिप्पणियाँ