चोरी के पांच मोबाईल सहित दो अभियुक्तो को थाना अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 चोरी के पांच मोबाईल सहित दो अभियुक्तो को थाना अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार,



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


बाँदा - मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तो को चोरी के 05 अदद् मोबाइल फोन के साथ थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया गया की चेकिंग के दौरान थाना अतर्रा के पुरानी तहसील के सामने से गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्तों द्वारा विगत दिनों बबेरु बस स्टैंड अतर्रा व डिग्री कॉलेज अतर्रा के पास से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम आंजाम दिया था।

 पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 03.03.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा क्षेत्र में विगत दिनों बबेरु बस स्टैण्ड के पास चाय की दूकान से व डिग्री कॉलेज अतर्रा के पास से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था । दिनांक 03.03.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा पुरानी तहसील के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद् एंड्रायड मोबाइल फोन व 01 अदद् की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र