दिव्यांग बंधु की बैठक का शुभारंभ बिंदकी तहसील में अमरजीत जनसेवक व उप जिलाधिकारी बिंदकी ने फीता काटकर किया
फतेहपुर।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दिव्यांग बंधु की बैठक तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। इसका शुभारंभ बिंदकी तहसील में अमरजीत (जनसेवक) एवं उप जिलाधिकारी बिन्दकी ने फीता काट कर किया गया। दिव्यांग बंधु की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें उपजिलाधिकारी ने बताया की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वे कराकर दिव्यांग जनों को चिंहित किया जायेगा एवं सरकार की योजना से लाभांवित किया जायेगा। यह भी बताया गया की दिव्यांग चैम्पियन नामित किये जाने के साथ ही उनको ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा बैठक में अमरजीत (जनसेवक), खंड विकास अधिकारी अमौली, खंड विकास अधिकारी खजुहा, नायब तहसीलदार विजय तिवारी, जिला दिव्यंगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।