मानव के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद कमलेश पासवान

 मानव के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद कमलेश पासवान 



झंगहा थाना क्षेत्र के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल का सांसद ने किया  उद्घाटन, 


गोरखपुर। जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा स्थिति जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल शिवपुर रामपुर चौराहा का उद्घाटन शुक्रवार को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों तथा शुभेच्छुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप एक साल के लिए सोचते हो तो धान लगाइए, दस साल के लिए सोचते है तो पेड़ लगाए लेकिन यदि आप सौ साल के लिए सोच रहें हैं को स्कूल खोलिए और लोगों को शिक्षित करें। मानव के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होनें जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल विद्यालय खोलने के लिए इसके प्रबंधक राकेश मल्ल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम करेगा। इस अवसर पर मुंडेरा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्त्व है और वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जीएस पब्लिक स्कूल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार मल्ल ने कहा कि विद्यालय  इसी सत्र से क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शुरू कर देगा और आने वाले समय में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक उदाहरण के रूप में स्थापित होगा।

विद्यालय के प्रबंधक श्यामाचरण मल्ल ने अतिथियों का स्वागत कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विद्यालय स्थापित कर अच्छी शिक्षा देने के प्रयास की सराहना की। 

इस अवसर पर प्रबंधक श्यामा चरण मल्ल, अश्वनी मल्ल, सोनू, जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद, राजकुमार जायसवाल, भानू प्रताप मल्ल, विनीता मल्ल, राज अनंत पाण्डेय, सतीश तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति प्रकाश गुप्ता तथा संचालन आनंद प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय के प्रबंधक श्यामा चरण मल्ल ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र