अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ तहसील व पालिका टीम ने चलाया अभियान

 अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ तहसील व पालिका टीम ने चलाया अभियान



2 दिन की मोहलत देते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए


बिंदकी, फतेहपुर।कस्बे की मुख्य बाजारों सड़कों में फैले अतिक्रमण को देखते हुए तहसील प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है तहसील व नगरपालिका टीम इतने नगर भ्रमण पर अतिक्रमणकारियों को 2 दिन की मोहलत देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं।बुधवार की देर शाम नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी नगरपालिका निरुपमा प्रताप के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों सड़कों का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चिन्हित किया और अतिक्रमण साफ कराए जाने की हिदायत दी। साथ ही निर्देश दिया कि यदि 2 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही गुरुवार की दोपहर लेखपाल भान सिंह नगरपालिका टीम व पुलिस बल के साथ नजाही बाजार पहुंचे। जहां पर फुटपाथ के ऊपर सजी दुकानों को देख जिम्मेदार भड़क गए और जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली बुलवाकर फौरन हटाने की बात कही। जिस पर व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई और एसडीएम के पास जा पहुंचे। जहां पर एसडीएम अंजू वर्मा ने सभी अतिक्रमणकारियों को 2 दिनों की मोहलत दी है। उन्होंने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर अतिक्रमण साफ नहीं किया गया सख्त रवैया बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला गिरीश पांडे आर आई रविंद्र सोनकर कस्बा इंचार्ज सुमित तिवारी रणबीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र