आई०जी०आर०एस पोर्टल पर आगामी 15 मई तक लंबित संदर्भों के निस्तारण एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आई०जी०आर०एस पोर्टल पर दिनांक 15 मई तक लम्बित सन्दर्भों के निस्तारण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधि0अभि0 विद्युत द्वितीय व तृतीय, अधि0 अभि० सिचाई, अधि0 अभि० जलनिगम नगरीय, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त अधि0 अधि0 नगर पालिका / परिषद अनुपस्थित पाये गये नोडल अधिकारी आई०जी०आर०एस० अनुपस्थित अधिकारी का स्पष्टीकरण के निर्देश संबंधित को दिए।
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन अपने पोर्टल को स्वयं संचालित एवं मॉनिटरिंग करें जो सन्दर्भ पोर्टल पर प्राप्त हो उसे उसी दिन मार्क किया जाये, यदि संदर्भ उनके विभाग से सम्बन्धित नही है तो उसे वापस किया जाये। पोर्टल पर किसी भी श्रेणी मे प्राप्त संदर्भों को किसी दशा मलम्बित- न रखा जाये डिफाल्टर होने के पूर्व आख्या अपलोड की जाये, अन्यथा यह स्थिति क्षम्य नही होगी और सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी जायेगी। मुख्यमंत्री संदर्भ के निगेटिंग क्लिपिंग के प्रकरणों मे 02 दिनों के अन्दर अथवा डिफाल्टर होने के पूर्व अख्या अपलोड कराना अनिवार्य है, साथ ही मुख्यमंत्री के अन्य प्रकरणों मे 07 दिवस के अन्दर जांच कराकर जांच आख्या मय साक्ष्यों सहित अपलोड की जाये इसका शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त विभागाक्ष्यक्ष को निर्देशित किया है कि पोर्टल पर समस्त लम्बित संदर्भों को समय सीमा पूर्व गुणवत्तापुर्ण निस्तारण किया जाये ताकि संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी न होने पाये। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे (टी-7) फॉरमूला से अवगत कराया गया है, जिसमे डिफाल्टर होने के 7 दिवस पूर्व ही सन्दर्भों को निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्रोफाइल अपडेशन / संशोधन / वेरिफकेशन के लिये जिले की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में 05 अंक निर्धारित किये गये है। अतः उक्त के सम्बन्ध मे बैठक मे समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह स्वयं और अपने अधिनस्त अधिकारियों के प्रोफाइल को नवीन तैनाती के अनुसार अपडेशन / संशोधन कराना सुनिश्चित करें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर समस्त अधिकारियों की आई०डी० को अपडेट / संशोधित कराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रकरणों में अन्तरिम प्रकार की अश्वासन देने वाली आख्या जैसे कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा, अपलोड न करें ऐसी आख्याये असन्तोषजनक श्रेणी में हो जाती है। प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण कराकर स्पष्ट आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये गये है। पुरानी आख्या को पुनः अपलोड कर संदर्भ को निस्तारण हेतु प्रेषित कर दिया जाता है जिससे शासन स्तर पर यह परिलक्षित होता है कि प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। ऐसे संदर्भों में अद्यतन आख्या मय बयान, साक्ष्य सहित तथा सक्षम स्तर से प्रमाणित कराकर ही अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्या० ), अन्जू वर्मा उप जिलाधिकारी बिन्दकी, मनीष कुमार उप जिलाधिकारी खागा, अजेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी आई०जी०आर०एस०, प्रियंका उपजिलाधिकारी (न्या०) खागा / परियोजना अधिकारी डूडा, राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, रामानुज त्रिपाठी, डी०एफ०ओ०, उपेन्द्र राज सिंह, डी०पी०आर०ओ०, प्रमोद सिंह चन्द्रौल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजली,ए०आर०टी०ओ०. अशोक कुमार पाण्डेय, एल०डी०एम०. सुरेश कुशवाहा डी०ई०ओ० राजमंगल सिंह अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, अवनीश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी / जिला प्रोबेशन अधिकारी, अभय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सुभाष चन्द्र मिश्र, ए०आई०जी० स्टाम्प, राजरजन कुमार, खान अधिकारी, अरबिन्द कुमार अधि0अभि0 लो०नि०विभाग सी०डी०-2, अनिल कुमार शील अधि0अभि0 लो०नि०विभाग प्रान्तीय खण्ड, संजय कुशवाहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, आर०एस० गौतम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।