भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद चेती पुलिस,40 वाहनों पर किया कार्यवाही

 भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद चेती पुलिस,40 वाहनों पर किया कार्यवाही



आरडी दोसर


खजुहा फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र मे मंगलवार को हुए मार्ग दुर्घटना बाद डग्गामार वाहनों के विरुद्ध क्षेत्रीय प्रशासन जैसे ही सतर्क हुआ तो डग्गामार वाहनों में हड़कंप मच गया । फिर भी डग्गामार वाहनों में सुधार कम नजर आ रहा है।

विदित हो कि जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार को सीएनजी रिक्शा में टैंकर द्वारा दी गई दर्दनाक घटना पर क्षेत्रीय लोग सहम गए हैं, वही हुई इस दर्दनाक घटना पर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन, बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस व बिना कागज के चलने वाले डग्गामार वाहनों को यातायात नियमों को अनुपालन न करने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 40 वाहनों पर कार्यवाही की है, वही थाने में पहुंचे वाहनों को छुड़ाने के लिए सफेद पोशो सहित अन्य लोगों का प्रयास जारी हुआ। जिसमें पुलिस की सक्रियता से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर डग्गामार वाहनों पर 3 दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई है अन्य डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस बल सतर्क होकर वाहनों की तलाश कर रही है। यातायात नियमों के विरुद्ध जो भी डग्गामार वाहन गिरफ्त में आयेंगे तो उन पर कार्रवाई सुनिश्चित है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र