बेकाबू टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल
सूचना पर पहुंचे डीएम एसपी
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध टैंकर की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई 2 लोग गंभीर घायल हो गए जिनको इलाज के लिए कानपुर भेजा गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे सभी ने घटना पर अफसोस जताया घटना पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भी अफसोस जाहिर किया
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के समीप जहानाबाद से घाटमपुर जा रहे दूध टैंकर ने ऑटो रिक्शा में तेज टक्कर मार दी जिसके चलते ऑटो रिक्शा में सवार अनिल उम्र 38 वर्ष पुत्र सोनेलाल अनिल की पत्नी यशोदा देवी उम्र 35 वर्ष पुत्री पल्लवी उम्र 6 वर्ष पुत्र लव उर्फ छोटू 1 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा तथा अशर्फीलाल उम्र 52 वर्ष निवासी दिल्ली के अलावा चार अज्ञात लोगों की भी मौत हो गई कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं इसी दुर्घटना में बहादुर उम्र 52 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर तथा मृतक की 9 वर्ष की पुत्री सौम्या गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग इटावा से जहानाबाद कस्बे लाला पुत्र श्री राम निवासी लालू गंज की पुत्री के गोद भराई कार्यक्रम में आ रहे थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे हैं वह मांगलिक कार्यक्रम पूरा होने के पहले वह लोग सदा सदा के लिए इस दुनिया से चले जाएंगे बताया जाता है कि दूध का टैंकर जहानाबाद की ओर से घाटमपुर की ओर अनियंत्रित ढंग से जा रहा था पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया वहीं घटना की जानकारी मिलने पर फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रुति के अलावा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा सीईओ सुशील कुमार दुबे सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा वहीं घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने घटना पर अफसोस जताया है