सघन पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न

 सघन पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न



फतेहपुर।सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान(28 मई 2023) की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में ऑनलाइन(जूम)के माध्यम जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए  अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ जो दायित्व दिये गये उनको पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में बिन्दुवार जानकारी किया और सम्बंधितो को आवश्यक दिश -निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो चरण 28 मई 2023 से जिसमे ए-टीम दिवस 29 मई से 02 जून 2023 तक, बी-टीम दिवस 05 जून 2023, प्रातः 09:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक जिसमे कुल बूथों की संख्या-1280, ट्रांजिट टीम-42, घर-घर टीम-884, पर्यवेक्षक-256, सचल टीमें-39(ईंट भट्ठों एवं घुमंतू परिवार हेतु), अभियान हेतु लक्षित बच्चे 437697 है।

*पल्स पोलियो चरण 28 मई, 2023 हेतु तैयारियाँ*

●सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम दिनांक 28 मई, 2023 से जनपद में प्रारम्भ होगा। बूथ दिवस एवं घर-घर टीम दिवस का समय प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक निर्धारित है। दिनांक 28.05.2023 को बूथ दिवस, दिनांक 29 मई से 02 जून, 2023 तक घर-घर टीम दिवस व दिनांक 05 जून, 2023 को बी टीम एक्टीविटी सम्पादित की जायेगी।

●बूथ दिवस को 1280 बूथ, 42 ट्रांजिट 39 सचल दल व 256 पर्यवेक्षक तथा घर-घर टीम दिवस में 872 घर-घर टीम, 45 ट्रांजिट टीमे 39 सचल दल व 272 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेगें।

●समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर तहसील स्तरीय / ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक आयोजित की जा चुकी है।

●पर्यवेक्षक / वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण डब्लू०एच०ओ० के प्रशिक्षण शिड्यूल के अनुसार सम्पन्न कराया जा चुका है एवं माइकोप्लान रिव्यू बैठक भी समस्त ब्लाको में आयोजित करायी जा चुकी है।

●समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने-अपने विकास खण्ड में स्थापित नवीन / अतिरिक्त प्रा०स्वा०केन्द्र, होम्योपैथिक / आयुर्वेदिक के चिकित्साधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नामित किया गया है, जो प्रतिदिन फीड बैक के साथ ब्लाक स्तरीय सॉयकालीन समीक्षा बैठक में भाग लेगें। ब्लाक स्तरीय सॉयकालीन समीक्षा बैठक में आई०सी०डी०एस० एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जो सत्र में पायी गयी कमियों को बैठक में रखेगें, जिनसे पायी गयी कमियों को दूर किया जा सके।

●357 ईट भट्ठों, निर्माणाधीन क्षेत्र, अल्पसेवित समुदाय के बच्चों को सचल दल द्वारा आच्छादित किया जायेगा। मोबाइल टीमे माइकोप्लान के अनुसार निर्धारित क्षेत्रो मे भ्रमण करेगी, तत्पश्चात सुपरवाइजर उन क्षेत्रो का भ्रमण करेगे, जिससे कार्य के पश्चात कोई भी बच्चा छूटने न पाये। सेक्टर चिकित्साधिकारी द्वारा भी अपने क्षेत्र के ईट भट्ठो क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा, जिससे कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप से छूटने न पाये। एच०आर०जी० क्षेत्रो में माइकोप्लान के अनुसार कार्य नही कराया जाता है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी चि०अ० / प्र०चि०अ० की होगी। एच०आर०जी० क्षेत्रों में टीमें माइक्रोप्लान के अनुसार ही लगायी जाय, यह समस्त प्र०चि०अ० लाजिस्टिक देते समय चेक कर लें।

●अभियान हेतु 481480 डोज बी०ओ०पी०वी० प्राप्त हो गयी है, जिसको समस्त केन्द्रो को बच्चो के अनुपात में भेजी जानी है। केन्द्र प्रभारियो को वैक्सीन भण्डारण हेतु कोल्ड चेन बनाये रखने, क्षेत्र से वापस आने वाली वैक्सीन को अगले दिन क्षेत्र में पहले वितरण करने तथा वेस्टेज (मितव्ययता) का प्रतिशत कम रखने हेतु निर्देश दिये गये हैं।


●समस्त अधीक्षक व प्र०चि०अ० जहाँ पर कोल्ड चेन प्वाइंट है, अभी से अपना फ्रीजिंग प्लान बना लें और उसी प्लान के अनुसार आइस पैक तैयार करना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ