ऑटो को कुचलने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ऑटो को कुचलने वाले  टैंकर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार



भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की हुई थी मौत


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे  घाटमपुर रोड चिल्ली मोड़ के समीप बीते मंगलवार दिवस को ऑटो में एक टैंकर द्वारा टक्कर मार दिया था जिसमें  10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती हैं।  घटना के बाद से  टैंकर चालक की पुलिस तलाश कर रही थी।  टैंकर को कानपुर क्षेत्र में खड़ा करके चालक फरार हो गया था । पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया था। आज कंटेनर चालक को जहानाबाद व कानपुर सीमा के समीप घाटमपुर रोड से प्रातः वरिष्ठ निरीक्षक राजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ सूचना के तहत पहुंचकर गिरफ्त में लेते हुए थाना पहुंच धारा 279, 338, 304ए, 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालक विजय उर्फ गुड्डू पुत्र मुंशीलाल निवासी दौलतपुर थाना औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में टैंकर चालक को गिरफ्तार करके कार्यवाही बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र