सड़क दुर्घटना में मृत युवक का अंतिम संस्कार होने के बाद फोटो से हुई पहचान
बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद क्षेत्र के चिल्ली मोड़ पर 16 अप्रैल को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक के शव की शिनाख्त को विभाग शोसल मीडिया के सहयोग से अनवरत प्रयासरत रहा,जब 72 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने उसका संस्कार करा दिया।हो रही फोटो वायरल हो देख जब उसके परिजन आए और पहचान मृतक अरविंद पाल पुत्र मोहन लाल, निवासी- ग्राम पडरीलालपुर थाना- साढ , कानपुर नगर के रुप में किया उसके पहले अंतिम संस्कार हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अरविंद पाल पुत्र मोहन लाल कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र से भेवली में मजदूरी करने जा रहा था तभी इस हादसे का शिकार हो गया।