आदर्श व्यापार मंडल ने तीन निर्दलीय सभासदों का किया सम्मान
नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी ने संगठन मजबूती पर दिया बल
बिंदकी फतेहपुर।आदर्श व्यापार मंडल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर तीन निर्दलीय सभासदों को सम्मानित किया गया इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा और आने वाले समय में निकाय चुनाव में भागीदारी निभाई जाएगी
उन्होंने कहा कि जिन निर्दलीय सभासदों का स्वागत व सम्मान किया गया है उनके चुनाव में आदर्श व्यापार मंडल ने पूरा सहयोग किया है निश्चित रूप से विजय सभासद सम्मान के पात्र हैं उन्होंने कहा कि नगर के निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 21 के नवनिर्वाचित सभासद विभु शुक्ला उर्फ प्रतीक शुक्ला वार्ड नंबर 14 के नवनिर्वाचित सभासद दीपक पाल तथा वार्ड नंबर 8 के नवनिर्वाचित सभासद आनंद सोनकर को आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में नगर में संगठन को और मजबूती प्रदान की जाएगी और पूरी कोशिश होगी कि सभी 25 वार्डों में आदर्श व्यापार मंडल के सभासद प्रत्याशी लड़ाई जाए साथ में नगर पालिका चेयरमैन के लिए भी प्रत्याशी खड़ा किया जा सके इस सम्मान समारोह में व्यापार मंडल के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता आदर्श व्यापार मंडल के नगर महामंत्री निरंजन श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रचना हुसैन महिला मोर्चा चौड़गरा कस्बा अध्यक्ष गीता देवी महामंत्री पूनम सिंह के अलावा डॉ हरिहर दत्त तिवारी राजेश शुक्ला प्रियंका गुप्ता सोनी साहू योगेश गुप्ता राजकुमार सैनी दिनेश त्रिपाठी वीरेंद्र कश्यप राजेश कश्यप सूरज कश्यप आदि लोग भी मौजूद रहे।