पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिये अब गाँव-गाँव कैम्प लगाये जायेंगे
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि पात्र होने के बावजूद पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिये अब गाँव-गाँव कैम्प लगाये जायेंगे और घर-घर जाकर कर्मचारी अब पात्र किसानों को चिन्हित करेंगे। दिनांक 22 मई, 2023 से शुरू होने वाले इस संतृप्तीकरण अभियान में जो खुली बैठकें आयोजित होंगी उनमें ग्राम प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी, पोस्ट आफिस के कर्मचारी तथा मोबाइल जनसुविधा केन्द्र की भी व्यवस्था रहेगी। इस अभियान में योजना के 4 प्रकार के लाभार्थियों को ग्राम प्रधान के सहयोग से चिन्हित किया जायेगा। प्रथम श्रेणी में अभी तक आवेदन न करने वाले किसानों को चिन्हित कर उनका मौके पर ही आवेदन कराया जायेगा। दूसरी श्रेणी में जिन किसानों ने आवेदन कर दिया हैं, किन्तु उनका प्रकरण लम्बित है, उनका मौके पर ही सत्यापन कर उनसे घोषणा पत्र प्राप्त करते हुये कार्यवाही को पूर्ण कर डाटा राज्य स्तर पर अग्रसारित किया जायेगा। तीसरी श्रेणी में जिन किसानों का भूलेख अंकन न होने के कारण उनकी किश्ते रूकी हुई है, उनका सत्यापन लेखपाल द्वारा मौके पर ही किया जायेगा। चौथी श्रेणी में जिन किसानों की समस्त औपचारिकतायें पूर्ण है, किन्तु उनका बैंक खाता उनके आधार से लिंक न होने के कारण उनकी किश्त रूकी हुई है, ऐसे किसानों के लिये डाकघर के कर्मचारी 100 रू० प्राप्त करके मौके पर ही आधार से लिंक नया बैंक खाता खोलेंगे, जिससे उनकी रुकी हुई किश्ते स्वतः उस खाते में प्राप्त होने लगेगी।
ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वह गाँवों में आयोजित होने वाली खुली बैठकों की तिथि व स्थान के सम्बनध में डिग्गी पिटवाकर व्यापक प्रचार करें और किसानों को अवगत करायें कि वह आधार कार्ड, खतौनी, बैंक एकाउन्ट की पासबुक लेकर खुली बैठक में उपस्थित हों, जिससे कि मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। अतः ग्राम प्रधानों और किसानों से अपील है कि वह गाँव-गाँव आयोजित होने वाले इन शिविरों में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे कि प्रत्येक पात्र किसान को योजना से लाभान्वित किया जा सके।