बिंदकी में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर उमड़ा जनसैलाब
बिंदकी (फतेहपुर)।नगर पालिका परिषद बिंदकी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राधा साहू पत्नी रामकुमार साहू के रोड शो के दौरान समर्थकों का उमडा जनसैलाब गलियों के रास्ते से गुजरते हुए हुई फूल पुष्पों की वर्षा
अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी राधा साहू पत्नी रामकुमार साहू के रोड नगर के स्थित राजकीय बस स्टॉप से होते हुए बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार महाजनी गली छोटी बजरिया मोहल्ला जहानपुर पैगंबरपुर सहित दर्जनों मोहल्ले से रोड शो गुजरा इस दौरान सभी मोहल्ले के लोगों ने आगामी 4 मई को होने वाले मतदान में कमल के फूल पर मोहर लगाने का वादा किया है जिससे अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
भाजपा प्रत्याशी राधा साहू पत्नी रामकुमार साहू ने बताया कि अगर उनकी जीत हुई तो नगर का चौमुखी विकास होगा नगर के सभी 25 वार्ड की सड़कें मजबूत टिकाऊ बनेंगी कमीशन बाजी नहीं चलेगी पेयजल की टंकियां बढ़ाई जाएंगी साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा नगर के किसी भी व्यक्ति को नगर पालिका परिषद बिंदकी का काम पड़ा तो घूसखोरी नहीं चलेगी बच्चों के खेलने के लिए खेलकूद का मैदान बनेगा सरकारी स्ट्रीट लाइटों की समुचित व्यवस्था की जाएगी किसी भी मतदाता को नगर पालिका परिषद बिंदकी में परेशान नहीं किया जाएगा पालिका परिषद के कर्मचारी समय से आएंगे और अपने-अपने पदों पर जो हैं वह अपने कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे किसी भी प्रकार की घूसखोरी नहीं चलेगी रोड शो देखकर अब विरोधी भी कहने लगे हैं कि कमल के फूल पर ही हम मुहर लगाएंगे प्रत्याशी का कहना है कि हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है जिससे अन्य दल के प्रत्याशी घबराए हुए हैं अनर्गल बातें कर रहे हैं प्रत्याशी राधा साहू पत्नी रामकुमार साहू का कहना है कि झूठे वादे नहीं चलेंगे जो कहूंगा सत्य कहूंगा और अपने कार्यों का सत्यता हे निर्वाहन करूंगा नगर पालिका परिषद बिंदकी में किसी भी प्रकार का कमीशन बाजी नहीं होगी नगर पालिका परिषद बिंदकी नेहरू इंटर कॉलेज को सुसज्जित किया जाएगा तालाबों को सुंदरीकरण करा कर सुसज्जित किया जाएगा रोड शो के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता उर्फ चार्ली वीरेंद्र दुबे मंडल अध्यक्ष अतुल दुबे जय कुमार साहू पप्पू गुप्ता सहित हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे कुछ मुस्लिम वर्ग भी भाजपा को मतदान देने का वादा किया है जिससे अंदर घबराए हुए हैं।