रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

 रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती पर हुआ भजन संध्या का आयोजन



लखनऊ।टांन्स गोमती दशहरा एण्ड दुर्गा पूजा कमेटी चांद नगर अलीगंज व्दारा स्व०रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती पर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में कानपुर के गोपाल शर्मा व उनकी टीम व्दारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, श्री शर्मा उनकी टीम ने नानाप्रकार के संगीतमय भजन व ग़ज़ल सुनाईं तथा एंकर अग्निहोत्री ने हरे राम हरे कृष्णा भजन सुनाकर तालियों के बीच जनता का मनमोह लिया,इस अवसर पर श्री गोपाल शर्मा एंव एंकर अग्निहोत्री व उनकी टीम को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र दत्ता मंन्ञी सौरभ मुखर्जी मीडिया प्रभारी तुईन बनर्जी, उज्जवल बनर्जी, गिरीश कुमार खरे,डां अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ