दुरुस्त हो रहा रेलवे ओवरब्रिज,निकली सरियो से राहत
बिंदकी फतेहपुर।चौडगरा- भोगनीपुर स्टेट हाइवे मे दिल्ली हावड़ा रेल लाईन पर बिंदकी रोड रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर उखड़ी सड़क,दिखती सरियो से अब राहत मिलने वाली है।विगत तीन दिनों से जारी पैचिंग,मरम्मतिकरण के कार्य से सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है।कई दफा खानापूर्ति के बाद इस बार स्थाई समाधान खोजा गया है।उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल के उपयोग से सड़क की उपरी परत मजबूत हो रही है।आपको बताते चले स्टेट हाइवे पर स्टेशन बंद होने से लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने और क्षेत्रीय लोगो की मांग पर बसपा शाशनकाल मे सन 2012 मे बने बिंदकी रोड रेलवे ओवरब्रिज मे खामिया कुछ दिनो मे ही नजर आने लगी थी।कई बार खानापूर्ती कर गडडों को बंद कर दिया जाता था जिससे कुछ दिन मे ही सड़क उखड़ जाती और फिर सरिया दिखने लगती और लोगो के परेशानी का सबब बन जाती थी।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,चौडगरा कस्बा निवासी दुकानदार जितेंद्र सिंह,शिवशंकर सिंह परिहार,सचिन शुक्ला,संगम सिंह ने कहा ओवरब्रिज की सड़क सही होने से वाहन चालको,यात्रियो को राहत मिलेगी।