बंदरों और फिर कुत्तों के हमले से घायल मोर को समाजसेवी ने बचाया
चिकित्सा करा वन विभाग को सौंपा
बिंदकी (फतेहपुर)।राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक बच्चा बंदरों के हमले का शिकार हो गया और वह जमीन में गिर पड़ा जहां कुत्तों का शिकार बनते बनते रह गया यह देख एक समाजसेवी ने तत्काल उसे बचाया।
आज शाम को बिंदकी नगर के मोहल्ला ठठराही में एक मोर का बच्चा बंदरों के हमले का शिकार हो गया। जिससे बुरी तरह चोटिल होकर वह नीचे गिर पड़ा जहां कुत्तों के झुंड ने उसे अपना शिकार बनाना चाहा यह देख समाजसेवी सौरभ तिवारी उर्फ बुब्बन रानू कसेरा, प्रखर द्विवेदी, पुरषोत्तम कसेरा आदि ने तत्काल उसे बचाया और अपने घर लाकर उसका प्राथमिक उपचार करने के साथ ही जिलाधिकारी के स्टेनो लल्लूराम को इस बाबत बताया जिस पर स्टेनो ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। तत्काल पशु चिकित्सालय बिंदकी के डाक्टर नीरज सिंह ने पहुंचकर मोर का उपचार किया और वन विभाग बिंदकी के कर्मचारी महेंद्र सिंह ने पहुंचकर घायल मोर को अपने सुपुर्दगी में ले लिया। इस तरह राष्ट्रीय पक्षी मोर को जीवनदान सा मिला।