केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी के स्थाई भवन के निर्माण का सांसद ने हवन पूजन के साथ फावड़ा चला कर किया शिलान्यास

 केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी के स्थाई भवन के निर्माण का सांसद ने हवन पूजन के साथ फावड़ा चला कर किया शिलान्यास




फतेहपुर।जनपद फतेहपुर में केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी के स्थायी भवन के निर्माण का सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन व फावड़ा चलाकर शिलान्यास/भूमि पूजन किया । 

जनपद में केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी के भवन निर्माण की लागत रु0 24 करोड़, 60 लाख से कार्यदायी संस्था-केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री  साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,  विधायक जहानाबाद  राजेन्द्र सिंह पटेल, शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, मा0 पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी,  प्रभुदत्त दीक्षित, मा0 ब्लॉक प्रमुख हसवां विकास पासवान, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ डी0के0 द्विवेदी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी रोहित चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण कर एवं दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

केन्द्रीय विद्यालय के पदाधिकारियों ने मंचासीन माननीयों को पौध देकर, स्मृति चिन्ह, बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा स्वागत गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  

मुख्य अतिथि  केन्द्रीय मंत्री राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में शिक्षा के स्तर में अद्वितीय सुधार हुआ है केन्द्रीय विद्यालय जन-जन के सपने साकार कर रहा है ।प्रधानमंत्री के संकल्प से शिक्षा में देश व प्रदेश का स्तर बदल रहा है, शिक्षा में मूलचूल परिवर्तन हुए है, शिक्षा से ही विकास संभव है, सही शिक्षा मिलने पर ही हम सभी का सही विकास हो सकेगा, के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है और शिक्षा में नए परिवर्तन हो रहे है, नन्हे-मुन्ने बच्चों को जब केंद्रीय विद्यालय में अच्छी सुविधा मिलेगी तो निश्चित रूप से जनपद के साथ-साथ प्रदेश देश व परिवार का विकास संभव होगा। केन्द्रीय विद्यालय में अब हमारी सरकार ने साक्षात्कार के माध्यम से आमजन मानस के बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। यह केंद्रीय विद्यालय कक्षा-01 से कक्षा-12 तक होगा साथ ही अवासीय परिसर भी बनाया जाएगा। डबल इंजन की सरकार ने जनपद में हर क्षेत्र में विकास किया है, शिक्षा के क्षेत्र को नया आयाम देने के लिए जनपद में 04 आईटीआई निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से ही कराया जाय, गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नही होना चाहिए।

शिक्षक विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही हर चीज संभव है, शिक्षा के माध्यम से ही अपना चौमुखी विकास के साथ ही अपने जनपद व प्रदेश का विकास कर सकते है, समाज व देश मे अपना नाम रोशन कर सकेंगे।

जहानाबाद विधायक ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में शिक्षा में बहुत सुधार हुआ है, जनपद के कायाकल्प भी हो रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

विधायक खागा ने कहा को जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ से आच्छादित किया जा रहा है, जिससे जनपद का विकास दिन प्रतिदिन हो रहा है और विकास के नए आयाम छू रहा है। शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना सब बेकार है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये के लिए हमारी सरकार दिन प्रतिदिन प्रयासरत है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की छात्र/छात्राओ द्वारा बनायी गयी कला व शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर छात्र/छात्राओ द्वारा बनाये गए स्मृति चिन्ह को भी मुख्य अतिथि को भेंट की । मुख्य अतिथि द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए परिसर में अशोक का पौध रोपित किया गया।

अंत मे केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी के प्राचार्य रोहित चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ