चौकी इंचार्ज का महिलाओं से अभद्रता करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, चौकी इंचार्ज निलम्बित
फतेहपुर। जिले में चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज का महिलाओं से अभद्रता करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसपी ने जांच के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी क्षेत्र के साहबपुर गांव में पिता और पुत्र में घर के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था । जिस पर परिवार के सभी लोग चौकी में इकट्ठा हो गए थे किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा बुजुर्ग गजोधर के साथ मार पीट करने लगा, इतने में ही गजोधर की पुत्री सविता देवी पीटने का वीडीओ बनाने लगी , वीडीओ बनाते देख बौखलाए चौकी इंचार्ज ने सविता देवी से जबरजस्ती गाली गलौज वा हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन लिया और वीडीओ डिलीट कर दिया।
आपको बता दें की थाना क्षेत्र के साहबपुर गांव निवासी दलित गजोधर के तीन पुत्र विनोद कुमार, संदीप कुमार और दिलीप कुमार है । दिलीप अपने पिता से अलग होने को लेकर विवाद हो गया था । जिससे दिलीप और उसके भाई, पिता व मां शीतला और बहन सविता देवी चौकी आए थे । चौकी में आपस में कहासुनी हो रही थी तभी चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गया और गजोधर को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे।उसी दौरान उसकी पुत्री ने चौकी इंचार्ज के इस हरकत को कैमरे में कैद करने के लिए मोबाइल निकाला और पूरे घटना की वीडियो बनाने लगी जिसके बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा महिला के साथ हाथापाई व मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और पूरे घटना का वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन इस पूरे मामले का एक युवक ने वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने अपने बचाव के लिए परिवार के सभी सदस्यों का धारा 151 में चालान कर दिया ।